Search

धनबाद: 2020 में बीस तो 2021 में दहेज हत्या के 29 मामले दर्ज

Anil panday  Dhanbad : 2020 में दहेज हत्या के बीस मामले जिले में दर्ज हुए थे, जो 2021 में बढ़कर 29 हो गई . पुलिस के क्राइम डाटा से यह जानकारी मिली है.

सबसे ज्यादा जून में मामला दर्ज 

पुलिस के अनुसार 2021 के जनवरी में एक भी दहेज हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ. लेकिन, फरवरी में 4,  मार्च में 4, अप्रैल में 3, मई में 3, जून में 5 , जुलाई में 2, अगस्त में 1, सितंबर में 3, अक्टूबर में 2 और नवंबर में 2 मामले दर्ज हुए. दहेज के लिए प्रताड़ना से तंग आकर 21 मई 2021 को धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी . उस महिला ने मोबाइल से वीडियो बनाकर दहेज प्रताड़ना की बात की थी. अपने पिता को मैसेज भेजकर आत्महत्या की थी .

नौ में गिरफ़्तारी नहीं 

2021 में दहेज हत्या के 29 मामले अलग -अलग थानों में दर्ज हुए, लेकिन 20 मामलों में ही गिरफ्तारी हुई . अब भी 9 मामलों में गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकतर दहेज मामलों  में पति, सास, ससुर, देवर और ननद पर  केस दर्ज हैं .   यह भी पढें :">https://lagatar.in/dhanbad-road-accident-in-barwada-death-of-former-manager-of-gramin-bank/">

बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना, ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक की मौत   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp