Search

धनबाद : 18 लाख की ठगी में कोलकाता से दो गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद के बैंकमोड़ थाने की पुलिस ने लोहा कारोबारी से 18.3 लाख रुपए की ठगी करने के दो आरोपियों को दबोचा है. पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और कोलकाता के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ पिछले मार्च महीने में मटकुरिया निवासी नीरज जैन ने बैंकमोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. नीरज की आदर्श स्टील ट्रेडर्स के नाम पर कंपनी है. इन लोगों ने कोलकाता निवासी तनमय कुमार और शुभमय कुमार को छड़ का आर्डर दिया था. इसके एवज में 18 लाख 32 हजार रुपये दिए थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें न तो छड़ दिया और न ही रुपये लौटाए. तब नीरज ने बैंकमोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपियों की जांच-पड़ताल की जा रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp