Nirsa : बंधन बैंक के कर्मचारी सनत मित्रा से 46 हजार रुपये सहित दो मोबाइल लूटने वाले तीन हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों मे से दो को कालूबथान ओपी पुलिस ने शनिवार 18 दिसंबर को जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ 12 नम्बर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध मे ओपी प्रभारी प्रदीप राना ने बताया कि दो दिसंबर को उन अपराधियों ने पिंण्ड्राहाट एवं एलाकेंद के बीच सुनसान जगह पर 46 हजार रुपये सहित एक मोबाइल एवं एक टेब लूट लिया था. भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से दो अपराधी को धर दबोचा. एक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. गिरफ्तारी में ओपी प्रभारी प्रदीप राना, एएसआई रामाधेश सिंह, भगत सिंह, हवालदार रघुनाथ महतो दलबल के साथ शामिल थे. यह भी पढ़ें : बाघमारा">https://lagatar.in/theft-in-closed-quarters-of-mada-worker-in-baghmara/">बाघमारा
में माडा कर्मी के बंद क्वार्टर में चोरी [wpse_comments_template]
धनबाद : बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में दो गिरफ्तार

Leave a Comment