Dhanbad : धनबाद के वासेपुर इलाके से पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा होने के संदेह में दो युवकों को दबोचा है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इनमें एक का नाम डोरमोन और दूसरे का फैजान बताया जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि हाल के दिनों में सरायढेला थाना क्षेत्र के कोयला नगर में एक व्यक्ति के आवास पर गोली चलाने का पर्चा वायरल हुआ था, हालांकि गोली नहीं चली थी. यह पर्चा प्रिंस खान का गुर्गा मेजर द्वारा लिखे जाने की बात कही जा रही थी. असल में मामला ये था कि गोली नहीं चली थी और पर्चा वायरल हो गया. इस कारण पुलिस को संदेह है कि कहीं सही में गोली चलाकर पर्चा वायरल तो नहीं करना था. ऐसे में पुलिस ने मामले में प्रिंस खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है. इसी छानबीन के क्रम में पुलिस ने दोनों को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए दोनों संदिग्धों की पड़ताल की जा रही है.
[wpse_comments_template]