Search

धनबाद : सड़क हादसे में पिता सहित दो पुत्रियों की मौत

Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र के इंद्रा चौक फुलारी बाग स्थित झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता और दो पुत्रियों की मौत हो गयी.एक पुत्री की मौत मौके पर हो गयी जबकि पिता और दूसरी पुत्री की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में हुई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने धनबाद - सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जो लगभग 6 घंटा से अधिक समय तक जाम रहा. बताया गया कि बोकारो जिले के मानपुर से शादी समारोह से ये लोग बाइक (संख्या JH 10 CD 3893) से आ रहे थे जो बलियापुर के कर्माटांड़ जा रहे थे. इसी दौरान इंद्रा चौक पर सिंदरी की ओर से आ रही हाइवा (संख्या JH AT 6201) ने मोटर साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर एक पुत्री की मौत हो गयी. वहीं घायल दूसरी पुत्री और पिता 40 वर्षीय हिरेन गिराई को धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी. झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. वही स्थनीय और परिजन प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोशित दिखे.घटना के बाद हाईवा पर आक्रोशित लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और सड़क को जाम कर दिया. बाद में प्रशासन के द्वारा काफी समझाने और मुआवजा देने पर सहमति बनी. जिसके बाद लगभग 6:30 बजे शाम को जाम हटा लिया गया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp