Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सरसापहाड़ी स्थित टाउन हाल में दो दिवसीय लोन मेला का शुभारंभ 5 अगस्त को एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, नप अध्यक्ष डब्लू बाउरी व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविलत कर किया गया.
लोगों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान उद्देश्य : बीडीओ
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि चिरकुंडा व आसपास के लोगों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान ही लोन मेल का मूल उद्देश्य है. नपं उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्नी नरेन्द्र मोदी के द्वारा भेजे गये संदेश को आम नागरिकों के बीच रखा. एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि लोन मेला का मुख्य उद्देश्य है फुटकर वेंडरो को मजबूत बनाना है. लोन मेला में 11बैंको ने काउन्टर लगाए हैं. स्ट्रीट वेंडरों के बीच आईडी व सर्टिफकेट का वितरण किया गया. लोन मेला को सफल बनाने में पार्षद सुनीता देवी, पप्पू सिंह, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, जेई उत्तम कुमार, राजा आलम, संजीव कुमार साव, अनिल साव, अमर कर, रवि प्रजापति, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, चिनमय बनर्जी आदि जुटे हैं.