के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इनमें सत्यम कुमार 637, राखी 635, वैष्णवी 628, मोहम्मद शरीफ 627, विष्णु कुमार 620, आकांक्षा कुमारी 615, कुमकुम कुमारी 618, किरण कुमारी 614, श्रेया कुमारी 608, सौरभ सागर 605 संस्थान के टॉप टेन में शामिल रहे. अन्य सफल विद्यार्थियों में अर्चना भारती, राहुल कुमार साहू, विवेक, रूही प्रिया, स्नेहा दास, शालिनी मरांडी, दीक्षा भारती, पल्लवी कुमार, मृत्युंजय, अभिजीत, खुशबू कुमारी, विशाल कुमार, पुष्पा शर्मा, सत्यम और मृणाल शामिल हैं. सभी सफल विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक संजय आनंद ने बधाई दी है.
राजकमल विद्या मंदिर के 3 विद्यार्थियों को सफलता
[caption id="attachment_414135" align="aligncenter" width="263"]alt="" width="263" height="300" /> कृष्णांशु चौधरी[/caption] परीक्षा में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद के तीन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया है. इनमें कृष्णांशु चौधरी को ऑल इंडिया रैंक 3661 व कैटेगरी रैंक 404, आशुतोष कुमार को ऑल इंडिया रैंक 24378 व कैटेगरी रैंक 3378 तथा छात्रा लावण्या को ऑल इंडिया रैंक 33021 व कैटेगरी रैंक 14419 मिली है. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, संरक्षक श्याम सुंदर चौधरी, शंकर दयाल बुधिया, विनोद कुमार तुलस्यान ने बधाई दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद
: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment