alt="" width="203" height="300" /> राखी कुमारी[/caption] बता दें कि जामाडोबा की रामबली पुरी की 24 वर्षीय पुत्री राखी मिर्धा और जामाडोबा पंजाबी घोड़ा के सुरेन्द् राउत की 23 वर्षीय पुत्री करिश्मा रावत के परिजनों ने 4 फरवरी को जोरापोखर थाना में दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. रविवार 6 फरवरी को शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाती थाना पहुंची. जोरापोखर पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी. परिजन थाना पहुंचे और युवतियों को अपने अपने घर ले गए. हालांकि दोनों घर नहीं जाना चाह रही थी. काफी समझा बुझा कर और परिजन की जोर जबरदस्ती पर घर गई हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-high-powered-committee-of-railway-listened-to-the-complaints-of-the-examinees/">धनबाद
: रेलवे की उच्चाधिकार समिति ने परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment