Search

धनबाद : मुराइडीह कोलियरी के कोलडंप में दो गुटों में झड़प, गोलियों से गूंजा पूरा इलाका

Dhanbad : धनबाद के बरोरा स्थित बीसीसीएल के बरोरा वन मुराइडीह कोलियरी के कोलडंप में दो गुटों  के बीच जमकर गोलियां चली. बता दे कि दोनों  के बीच पिछले 1 सप्ताह से विवाद चल रहा था. वह विवाद आज हिंसक रूप लिया. दोनों गुट आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर पहले तो पत्थरबाजी हुई. उसके बाद फायरिंग हुई.जिसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहत से पूरा इलाका गूंज उठा. इसे भी पढ़ें - पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/jharkhand-police-mens-association-is-preparing-for-a-phased-agitation-for-many-demands-of-policemen/38136/">पुलिसकर्मियों

की कई मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहा है झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन

बरोरा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के बाद बरोरा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची . और जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच के दौरान मौके से एक खोखा बरामद किया. दोनों गुटों में से एक गुट जेएमएम समर्थक कारु यादव का है ओर दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का हैं. इसे भी पढ़ें -हीरापुर">https://lagatar.in/organizing-online-professional-tax-camp-at-hirapur-chamber-office/38121/">हीरापुर

चेंबर कार्यालय में ऑनलाइन प्रोफेशनल टैक्स कैंप का आयोजन

1 सप्ताह से दोनों गुट आमने-सामने हो रहे थे

विधायक के समर्थकों के द्वारा कन्हाई चौहान के ट्रकों की लोडिंग पिछले कई दिनों से बंद कर दी गई है. और विधायक समर्थकों के डीईओ धारकों की ट्रकों में लोडिंग की जा रही है. जिससे जेएमएम के कारू यादव समर्थक काफी आक्रोशित है. पिछले 1 सप्ताह से दोनों गुट आमने-सामने हो रहे थे. और मंगलवार को दोनों के बीच पहले मारपीट हुई उसके बाद पत्थरबाजी. देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. इसे भी पढ़ें -कल">https://lagatar.in/night-curfew-in-vadodara-ahmedabad-surat-rajkot-gujarat-from-tomorrow-to-31-march/38137/">कल

से 31 मार्च तक गुजरात के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में फिर से नाइट कर्फ्यू

दोनों गुटों पर FIR करने की तैयारी

वही घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई . जांच के बाद डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि फिलहाल लोकल सेल को बंद कर दिया गया है. और दोनों गुटों पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है.फिलहाल कई थाने की पुलिस मुराइडीह कोलियरी में कैम्प की हुई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/plight-of-armed-forces-in-jharkhand-inspection-of-only-56-to-60-pickets-in-140-picket/38129/">झारखंड

में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-2: 140 पिकेट में सिर्फ 56 से 60 पिकेट का निरीक्षण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp