Search

धनबाद : जीटीए आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने-सामने

कतरास पुलिस की तत्परता से टला संघर्ष, कल होगी बैठक 

Katras : बीसीसीएल एरिया तीन की अकाशकिनारी कोलियरी के कैलूडीह पेंच में जीटीए आउटसोर्सिंग में शनिवार को दो गुट आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों का जुटान होने लागा. लोग एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए आमादा थे. कुछ समय के लिए वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थित को देखते हुए बरोरा, मधुबन, रामकनाली सहित कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. भारी संख्या में पुलिस बल को देख दोनों गुटों को पीछे हटना पड़ा. एक गुट एचपीसी की मांग को लेकर 25 जून से आंदोलित है. इधर, प्रबंधन ने 25-25 मजदूरों की दो बार छंटनी कर दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कंपनी ने झामुमो के जिला संगठन सचिव अताउल रहमान के कहने पर 50 मजदूरों को पुन बहाल कर लिया. बहाली के बाद मजदूर जैसे ही काम के लिए पहुंचे, दूसरे गुट के मजदूर भड़क गए. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. कंपनी ने इसकी सूचना कतरास थाना को दी. पुलिस ने तुरंत पहुचंकर मोर्चा संभाल लिया. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि तनाव को देखते हुए वहां जवानों की तैनाती कर दी गई है. गोविंदपुर एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में रविवार की सुबह 10 बजे आउटसोर्सिंग प्रबंधन, बीसीसीएल के अधिकारियों व दोनों पक्षों के लोगों की बैठक बुलाई गई है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-monthly-meeting-of-panchayat-samiti-was-noisy-many-issues-were-discussed/">गिरिडीह

: पंचायत समिति की मासिक बैठक रही हंगामेदार,कई मुद्दों पर चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp