धनबाद : मनईटाड़ में देसी पिस्टल के साथ दो धराये

Dhansar (Dhanbad) : धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ से पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को देसी पिस्टल के साथ पकड़ा है. पकड़े गए युवकों में मनईटांड़ का ही संजय साव और उसका भाई सुबीर साव शामिल है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय साव अपनी कमर में पिस्टल लेकर घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस सादे लिबास मे मनईटांड़ पहुंचकर संजय और सुबीर को धर दबोचा.तलाशी लेने पर संजय की कमर में पिस्टल मिली. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही संजय की निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment