Search

धनबाद : 8 लेन सड़क पर दो भीषण हादसे, एक की मौत, आक्रोशितों का अस्पताल में हंगामा-तोड़फोड़

Dhanbad :   बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित 8 लेन सड़क पर शुक्रवार की रात दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. 

 

युवक की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने पास के अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. साथ ही वहां मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.  

 

दो बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत

पहली घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के 8 लेन सर्विस रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप हुई. जहां दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में नंदू राय नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने स्थानीय अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार भी किया. घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा, गोविंदपुर और धनसार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए भीड़ को शांत कराया.

Uploaded Image

 

डीवीसी की गाड़ी ने खड़ी स्कॉर्पियों में मारी टक्कर

दूसरी घटना भी उसी इलाके में घटी गई. जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण हादसे में घायल लोगों की मदद करने के लिए 8 लेन सड़क किनारे एक काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया था.

 

उसी दौरान डीवीसी की बोलेरो गाड़ी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आई और खड़ी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से स्कॉर्पियो के पास खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई.

Uploaded Image

 

तनाव और अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने संभाली स्थिति

लगातार दो हादसों और उसके बाद हुए हंगामे से 8 लेन सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई .

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp