Search

धनबाद:  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत हर प्रखंड में चुने जाएंगे दो सौ लाभुक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad ) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कम से कम दो-दो सौ लाभुकों का चयन करना है. इसके लिए सुपरवाइजर तथा सभी सीडीपीओ को जिम्मेवारी सौंपी गई है. माह के अंत तक सूची तैयार कर सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर लेनी है. पंचायत चुनाव के कारण लाभुकों के चयन में विलंब पर विभाग ने नाराजगी जताई है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कच्छप ने इस संबंध में सुपरवाइजर और सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि लाभुकों की हर स्तर पर जांच जरूरी है. पहले अपने स्तर से सुपरवाइजर जांच करेंगे, इसके बाद सीडीपीओ.. दोनों की जांच के बाद लाभुक की सूची तैयार की जाएगी. सुपरवाइजरों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लाभुकों की जांच जिला स्तर पर भी होगी. क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना : इस योजना का उद्देश्य जननी और उसके बच्चे की देखभाल करना है. इसके लिए सरकार उनको 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन चरणों में देगी. गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भधारण और प्रसव के समय ही सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-election-of-chief-and-deputy-chief-in-the-blocks-from-june-15-to-25/">धनबाद

: प्रखंडों में प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 15 से 25 जून तक [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp