- डोनर्स को मिलेंगे जरूरी परामर्श
Dhanbad : उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (SNMMCH) के ब्लड बैंक में दो आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) काउंसलर को प्रतिनियुक्त किया गया है. इससे रक्तदाताओं को आवश्यक परामर्श और मार्गदर्शन मिल सकेगा, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी.
ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान दिए थे निर्देश
बता दें कि 28 अक्टूबर को उपायुक्त आदित्य रंजन ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने बताया था कि ब्लड बैंक में काउंसलर की अनुपस्थिति के कारण रक्तदाताओं को परामर्श सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
इस पर उपायुक्त ने तत्काल दो आईसीटीसी काउंसलर को ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने दो काउंसलर को प्रतिनियुक्त किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment