Search

धनबाद : टुंडी के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत

Dhanbad : जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुंडी-गोविंदपुर मुख्य पथ पर भुरसाबांक शिव मंदिर के समीप शुक्रवार रात करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला सहित दो लाेगों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सहित दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह की बनियाडीह निवासी वृद्ध महिला स्काॅर्पियाे से चिकित्सक काे दिखाने धनबाद जा रही थी. तभी भुरसाबांक शिव मंदिर के समीप तेज गति से जा रही स्काॅर्पियाे सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई. चालक का पैर टूट गया : हादसे में वृद्धा गायत्री देवी और बबलू भटाचार्य की माैत हाे गई. जबकि स्कार्पियो चालक दिनेश कुमार और रूंपा चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हाे गए. चालक दिनेश का का पैर टूट गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गईं. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे आजसू नेता मिथुन मंडल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देख टुंडी पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया. पुलिस के सहयाेग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए धनबाद SNMMCH अस्पताल भेजा गया. यह भी पढ़ें : अगर">https://lagatar.in/dhanbad-if-you-get-employment-by-burning-an-effigy-then-burn-me-alive/">अगर

पुतला जलाने से मिले रोजगार तो मुझे जिंदा जला दो   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp