Search

धनबाद : महुदा में अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में दो मजदूर घायल

Dhanbad : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह रेलवे फाटक के समीप अपराधियों ने एलएचएस अंडरपास निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए. घटना मंगलवार रात की बताई जाती है. अपराधी बाइक से आए थे. गोली लगने से घायल दोनों मजदूरों को धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर लाला साहनी व झूलो चौधरी बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. लाला साहनी को एक गोली जांघ में और दूसरी पेट में लगी है. जबकि झूलो चौधरी की जांघ में एक गोली लगी है. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी व महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन और आठ खोखा बरामद किया है. धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मिली जनकारी के अनुसार, अंडरपास निर्माण कार्य में बिहार के छह मजदूर लगे हैं. काम के बाद वे वहीं पर रहते भी हैं. मंगलवार की रात सभी मजदूर खाना बनाकर खाने के लिए बैठे थे. तभी रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो मजदूरों को गोली लगी. इसके बाद मजदूर शोर मचाते हुए हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दोनों घायल भी उसी हालत में वहां से भागते हुए महुदा कोल वाशरी की ओर चले गए. इसके बाद घटना की जानकारी महुदा थाना पुलिस को दी गयी. यह भी पढ़ें : कोसी">https://lagatar.in/the-countrys-longest-bridge-being-built-on-kosi-river-will-be-operational-by-december/">कोसी

नदी पर बन रहा देश का सबसे लंबा पुल दिसंबर तक होगा चालू, लागत है 1200 करोड़
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp