Dhanbad: 27 मई को निरसा व गोविंदपुर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. चौथे चरण के मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. निरसा में 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 5 जोनल पदाधिकारी व 5 जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा गोविंदपुर में 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 4 जोनल पदाधिकारी व 4 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 532 भवन के 785 मतदान केंद्रों में चतुर्थ चरण का मतदान होगा. निरसा में 293 व गोविंदपुर में 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चौथे चरण में 288633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे . यह भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/dhanbad-ats-engaged-in-settling-gangster-prince-khan-picked-up-12-operatives/">गैंगस्टर
प्रिंस खान को निपटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया [wpse_comments_template]
धनबाद : 27 को 785 मतदान केंद्रों पर दो लाख 88 हजार मतदाता करेंगे मतदान

Leave a Comment