Search

धनबाद :  अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Dhanbad :  धनबाद पुलिस ने डकैती की बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस बात की जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.


झारखंड-बिहार में सक्रिय है गिरोह 

दोनों आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के रहने वाले हैं और झारखंड-बिहार के कई जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय रहे हैं.

 
जांच अभियान के दौरान दोनों पकड़े गए 

नौशाद आलम ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा और जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने बैंक मोड़ क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका.


तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार बरामद 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिलीप यादव और अजय कुमार बताया. पुलिस ने दोनों की तलाश ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा (अवैध पिस्तौल), दो जिंदा कारतूस, एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद की गई. 


धनबाद में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे गिरोह

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अपराधी मोतिहारी के एक पुराने डकैती कांड में जेल भी जा चुके हैं. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से धनबाद में कई बड़ी आभूषण दुकानों (ज्वेलरी शॉप्स) की रेकी कर रहे थे और दिवाली- छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान किसी बड़ी डकैती की योजना को अंतिम रूप देने वाले थे.

गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस 

डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से धनबाद में एक संभावित बड़ी आपराधिक वारदात टल गई है. पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है. आरोपियों के मोबाइल फोन और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp