Search

धनबाद : जोड़ापोखर से एक ही दिन दो मोटरसाइकिल की चोरी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल की चोरी हुई है. दोनों भुक्तभोगियों ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जोड़ापोखर एक नम्बर निवासी एनामुल हक की मोटरसाइकिल संख्या जे एच् 11 एम  8260 उसके घर के सामने से चोरी हुई. इधर शालीमार जिम सेंटर के निकट से भूली निवासी शरीफ अहमद की मोटरसाइकिल संख्या जे एच् 10 ए वी 2517 भी चोर उड़ा ले गए. शरीफ अपनी मोटरसाइकिल से शालीमार अपने रिश्तेदार रिजवान के यहां बर्थ डे पार्टी में आये थे. घर के बाहर गाड़ी खड़ी की थी. पार्टी के बाद घर जाने के लिए निकले तो मोटरसाइकिल गायब थी. शिकायत मिलने के बाद जोड़ापोखर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ug-final-result-released-students-breathed-a-sigh-of-relief/">धनबाद

: यूजी फाइनल का रिजल्ट जारी, छात्रों ने ली राहत की सांस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp