Dhanbad : धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर झरनापाड़ा के आदर्श नगर में रिटायर्ड रेल अधिकारी टीके मुखर्जी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर, बाइक समेत लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टीके मुखर्जी ने बताया कि वे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में सिग्नल कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे. रिटायर होने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ आदर्श नगर के घर में रहने लगे. शनिवार को घर में ताला बंद कर बड़ा साला के श्राद्ध में परिवार के साथ दुर्गापुर गए हुए थे. संभवत: रविवार की रात चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर बाइक समेत अन्य संपत्ति चोरी कर ली. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना में लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस न तो जांच के लिए आई, न ही किसी से पूछताछ की है.
बीसीसीएल ने 50 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा वाराणसी
Dhanbad : बीसीसीएल ने अपनी परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों के 50 युवक युवक-युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाने के के लिए इंडो डेनिश टूल रूम के वाराणसी सेंटर भेजा है. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने सोमवार को उनकी बस को रवाना किया. अभ्यर्थियों के रहने, खाने से लेकर प्रशिक्षण व अन्य जरूरी खर्च बीसीसीएल वहन करेगा. बीसीसीएल सीएसआर के तहत इस विशेष योजना पर 33.66 लाख खर्च करेगा. उल्लेखनीय है कि इंडो डेनिश टूल रूम, वाराणसी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 90 प्रतिशत तक है. वहां भेजे गए युवक-युवतियों को सीएनसी मिलिंग, रूम एयर कंडीशनर और मोबाइल रिपेयरिंग जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : जयराम महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विदेश में है कपड़ा मिल