Search

धनबाद : राज्य पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए निरसा के दो खिलाड़ियों का चयन

रॉयल फिटनेस जिम के ऑनर मो वसीम ने सहित आम लोगों ने भी जताई खुशी

Nirsa : झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नाजिर एवं अभिज्ञान कुमार ने परचम लहराकर निरसा सहित बल्कि धनबाद जिले का नाम रोशन किया है. दोनों ही निरसा भलजोरिया स्थित रॉयल फिटनेस जिम खिलाड़ी हैं. 20 अगस्त रविवार को रांची में एक प्रतियोगिता के तहत उनका चयन हुआ है. दोनों खिलाड़ी नवम्बर माह में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. उनके चयन से रॉयल फिटनेस जिम के सदस्यों सहित निरसा वासियों में भी खुशी की लहर है. कई लोंगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है. रॉयल फिटनेस जिम के ऑनर मो वसीम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निरसा की जनता ने काफी कम समय मेंजो स्नेह दिया है, उसकी बदौलत ही दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिम में नेशनल गेम खेलने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में 45 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. रांची की प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है, जो गौरव की बात है. बधाई देने वालों में मो वसीम,मो नोमान,संजीत पटवा व मो कलीमुल्लाह शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp