Search

धनबाद : रेलवे का केबल चुराते पकड़े गए महिला सहित दो लोग, जम कर हुई धुनाई

DHANBAD: धनबाद सदर थाना क्षेत्र की हिल कॉलोनी में आग लगने से रेलवे का लाखों का केबल जल चुका था. हालांकि जलने के बाद केबल उसी जगह छोड़ दिया गया है. जले हुए केबल से निकले पीतल के तार पर अब चोर  हाथ साफ कर रहे हैं. हर दिन रेलवे का हज़ारों रुपये मूल्य का केबल टपाया जा रहा है. शनिवार 29 जनवरी की देर रात भी एक महिला और एक युवक केबल से निकले तार की चोरी कर रहा था. परंतु स्थानीय लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने पहले तो उनकी जम कर धुनाई की, फिर आर पी एफ को सूचना दी. आरपीएफ की टीम पहुंची और दोनों को साथ ले गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि केबल के जलने के बाद उससे जो पीतल का तार निकला है, उसकी लगातार चोरी हो रही है. रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अगर रेलवे पुलिस की तैनाती से वहां चोरी रुक सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/leprosy-awareness-chariot-leaves-to-awaken-the-light-in-dhanbad-district/">धनबाद

  जिले में अलख जगाने के लिए कुष्ठ जागरुकता रथ रवाना  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp