Search

धनबाद : अंतिम संस्कार में शामिल होने गये दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत

Dhanbad :  झरिया के  बस्ताकोला स्थित गौशाला तालाब में दो लोग तालाब में डूब गये. बताया जाता है कि गुरुवार को दोनों बबन दीवान के अंतिम संस्कार में गये थे. उसी दौरान दोनों डूब गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. गुरुवार को अंतिम संस्कार में गये लोगों ने दोनों के शव की घंटों खोजबीन की. लेकिन दोनों का शव नहीं मिला.

काफी मसक्कत के बाद शुक्रवार को मिला शव

स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को काफी खोजबीन के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. दोनों की पहचान 50 वर्षीय विशेश्वर दास और 45 वर्षीय सिद्धार्थ सन्याल के रुप में हुई है. दोनों गांधी नगर स्थित हरीश अपार्टमेंट के रहने वाले थे. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-for-the-fourth-consecutive-day-sensex-fell-by-331-points-power-grid-top-gainer/">लगातार

चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 331 अंक टूटा, पावर ग्रिड टॉप गेनर

पानी के कारण तालाब की गहराई का नहीं चला पता

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को धनबाद गांधी नगर के रहने वाले बबन दीवान की मौत हो गयी थी. उनका अंतिम संस्कार करने के लिए लोग बस्ताकोला स्थित गौशाला पहुंचे थे. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब का पानी उफान पर था. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को पानी के कारण तालाब की गहराई का पता नहीं चला. जिसके कारण यह हादसा हो गया. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-loud-sound-in-jharia-there-was-an-atmosphere-of-fear-in-the-area/">धनबाद

: झरिया में जोरदार आवाज के बाद बना गोफ, इलाके में भय का माहौल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp