Search

धनबाद : गोवंश लदे दो पिकअप वैन को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पशु व्यापारी, पिकअप वैन मालिक व ड्राइवरों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़
Govindpur : गोरक्षकों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार में शुक्रवार 15 सितंबर की रात मवेशी लदे दो पिकअप वैन को पकङकर गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पिकअप वैन संख्या बीआर 03 जीबी 2438 में 6 गाय और तीन बछड़ा और डब्लूबी 23 एफ 4881 में चार गाय, चार भैंस और चार बछड़ा लदा हुआ था. इस संबंध में कालाडीह निवासी गुड्डू तिवारी उर्फ धनंजय तिवारी ने अवैध तरीके से गोवंश को बांधकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने भादवि की धारा 414, 34 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और पशु परिवहन अधिनियम की धाराओं के तहत पशु व्यापारी और दोनों पिकअप वैन के मालिकों और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की है. ज़ब्त मवेशियों को गोशाला भेज दिया गया है. उधर व्यापारियों ने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर पशु व्यापारियों का भया दोहन किया जा रहा है. दुधारू गायों को बछड़ा के साथ इधर से उधर ले जाने में गौ रक्षक तबाह कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/dhanbad-message-of-population-control-and-no-difference-between-sons-and-daughters-through-street-drama/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : नुक्कड़ नाटक के ज़रिये जनसंख्या नियंत्रण व बेटे व बेटियों में फ़र्क ना करने का संदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp