Search

धनबाद : एक देश में दो नीति नहीं चलेगी : एस एन पी श्रीवास्तव

Dhanbad : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 97 वां वार्षिक सम्मेलन 12 अप्रैल को उज्जैन में हुआ. सम्मेलन में नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. अध्यक्ष के लिए डॉ एन कन्हैया, महामंत्री पद पर शिव गोपाल मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर एस शंकर राव चुने गए. ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव फेडरेशन के उपाध्यक्ष तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी चुने गए. डी के पांडेय, एस एस डी मिश्रा, एस सी त्रिवेदी, के के मिश्रा, मिथिलेश कुमार तथा मनीष कुमार फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य बनाये गए हैं.

   कुछ लोगों को चार पेंशन, मजदूरों को एक भी नहीं

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोगों को चार चार पेंशन और मजदूरों को एक भी नहीं. जो जिन्दगी भर अपनी नौकरी के दौरान राष्ट्र सेवा करते हैं उन्हें जीवन के अंतिम चरण में रोजी रोटी की चिंता में बेसहारा छोड़ देना कतई उचित नहीं. देश बदल रहा है. युवा जाग उठा है. सभी अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए तत्पर हैं. एक देश में दो नीति नहीं चलेगी. समय आ गया है कि सरकार को अपने निर्णय पर विचार करते हुए सभी कर्मचारियों को पुराना गारंटीड पेंशन बहाल करना होगा.

  अधिकतर स्टेशनों पर पेय जल भी उपलब्ध नहीं

उन्होंने कहा कि ईसीआर के अधिकतर स्टेशनों पर कर्मचारियों को पेयजल उपलब्ध नहीं है. बिजली व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. वे जर्जर आवासों में रहने के लिए मजबूर हैं. इन सबके बावजूद माल लदान और रेलवे राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में हम अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. नये स्टेशन, नये विद्युतीकरण सेक्शन बन रहे हैं. परंतु इन सब के लिए जो आवश्यक नये पदों का सृजन होना चाहिए वह नहीं किया जा रहा है और पुराने कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद-अलेप्पी">https://lagatar.in/dhanbad-alleppey-express-halt-at-katras-from-april-13/">धनबाद-अलेप्पी

एक्सप्रेस का कतरास में ठहराव 13 अप्रैल से [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-alleppey-express-halt-at-katras-from-april-13/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp