Search

धनबाद : सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत

Dhanbad: धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों बहन गोमो की रहने वाली है. हादसा घर जाने के क्रम में हुआ है. तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी पलट गई. स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार लोगों को निकाला, स्कॉर्पियो में तीन लोग थे, ये सभी गिरिडीह के रहने वाले हैं. जबकि मृतका गोमो के रहने वाले जॉय होरो की बेटियां हैं. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में सवार लोगों को हिरासत में लिया है. इसे भी पढ़ें - कौन">https://lagatar.in/who-is-minister-alamgirs-osd-sanjeev-investment-worth-crores-even-outside-jharkhand/">कौन

है मंत्री आलमगीर के OSD संजीव, झारखंड के बाहर भी करोड़ों का निवेश, सारे कैश कमीशन के! 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp