Search

धनबाद : महुदा में जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, दीवार तोड़ी

Baghmara : भाटडीह ओपी क्षेत्र की महुदा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर 4 मई को दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान निर्माणाधीन मकान और दीवार को तोड़ दिया गया. मामला आगे बढ़ता, इससे पहले ही भाटडीह ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल महुदा थाना एवं अन्य जगहों से भारी मात्रा में पुलिस बल बुला लिया. दोनो पक्षों-वाजिद अंसारी और प्रदीप तुरी को समझा कर शांत करवाया और बाघमारा सीओ को जमीन विवाद की जानकारी दी. पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने के कारण सीओ नहीं आए परंतु उन्होंने अंचल कार्यालय से सीआई को विवाद सुलझाने के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर सीआई ने दोनों पक्षो के कागजात की जांच की. एक पक्ष विवादित प्लॉट का कागजात नहीं दिखा पाया. बाघमारा सीआई ने दो दिन में जमीन की मापी करवाकर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. इसके लिए उन्होंने दोनों पक्षों से इस संबध में लिखित आश्वासन लिया कि जमीन की मापी होने तक दोनों पक्ष जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली

कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ?   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp