Search

धनबाद : आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, पुलिस ने दो बम किया बरामद

Dhanbad : कतरास के चेतुडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्ष आमने- सामने आ गये है. वर्चस्व के लिए दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी और फायरिंग की गई. जिसे लेकर माइंस परिसर में टकराव की स्थिती बनी हुई है. इसे भी पढ़ें -  सांसद">https://lagatar.in/mp-geeta-koda-said-congress-will-talk-to-the-chief-minister-to-include-all-regional-languages-%e2%80%8b%e2%80%8bin-the-jpsc-exam/">सांसद

गीता कोड़ा बोलीं, सभी क्षेत्रीय भाषाओं को जेपीएससी परीक्षा में शामिल करने के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री से करेगी बात

पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया है

लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले बहस शुरू हुई. जिसके बाद लोग आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.  जहां पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया. मौके पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित कई थाने की पुलिस मौजूद है.पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. इसे भी पढ़ें - सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-3-5-lakh-cash-and-two-and-a-half-lakh-jewelery-stolen-from-retired-teachers-house-doubts-raised-on-son-in-law/">सरायकेला:

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 3.5 लाख नगद और ढाई लाख के जेवर चोरी, दामाद पर जताया संदेह

असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है 

डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किया गया है. जल्द काम चालू कर दिया जायेगा. अभी तक इस आंदोलन और लड़ाई में किसी पार्टी का नाम सामने नही आया है. इसे भी पढ़ें - RDBA">https://lagatar.in/before-the-announcement-of-rdba-elections-many-candidates-announced-their-candidature/">RDBA

चुनाव की घोषणा से पहले कई प्रत्याशियों ने किया उम्मीदवारी का एलान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp