सीआइएसएफ ने दिया अपने कौशल का परिचय
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार यह मॉक ड्रील यानी संयुक्त सुरक्षा पूर्वाभ्यास था. तैयारी थी, ताकि कभी अगर डैम और हाइडल प्लांट पर कोई खतरा आए तो समय रहते उससे निपटा जा सके. इस दौरान आतंकी के रूप में दो लोग हिरासत में लिये गए. जिसने भी यह दृश्य देखा, वह हतप्रभ रह गया. लोग भौंचक थे कि अचानक शहर में यह क्या हो रहा है. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने अपने कौशल का परिचय देते हुए दो आतंकवादियों को पकड़ कर साबित कर दिया कि वह मैथन डैम एवं हाइडल स्टेशन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तत्पर है.पहली बार किया गया मॉक ड्रील
सीआइएसएफ मैथन के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार संयुक्त सुरक्षा पूर्वाभ्यास यानी मॉक ड्रील किया गया. मॉक ड्रील ल में सीआइएसएफ जवानों व अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई. सभी जवानों ने आपसी समन्वय का परिचय देते हुए विभाग द्वारा बनाए गए सुरक्षा चक्र को काफी आसानी से हल किया एवं दो आतंकवादियों को पकड़कर एवं उनके द्वारा लगाई गई आग को बुझाकर साबित कर दिया कि सुरक्षा चाक-चौबंद है. उन्होंने सुरक्षा पूर्वाभ्यास में शामिल सभी जवानों व अधिकारियों को बधाई दी. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-mining-in-pandidih-number-6-bs-mining-point-collapsed-three-injured/">धनबाद:पांडेडीह 6 नंबर के बीएस माइनिंग प्वाइंट में अवैध खनन से चाल धंसी, तीन घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment