धनबाद : ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग में दो टन कोयला बरामद
Nirsa : निरसा (Nirsa) गुप्त सूचना के आधार पर ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में शनिवार 7 मई की शाम बैजना कैम्प के सीआईएसएफ और ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षा कर्मियों द्वारा छापामारी कर 2 टन कोयला,दो मोटरसाइकिल,दो स्कूटर और एक साइकिल जब्त की गई. जब्त कोयला ईसीएल मुगमा एरिया के सेन्ट्रल पूल रेलवे साइडिंग में जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है. मोटरसाइकिल, स्कूटर और साइकिल को गलफरबाड़ी ओपी में जमा करा दिया गया है. इधर गलफरबाड़ी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment