Jharia : झरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 जनवरी की अहले सुबह चांदमारी बेरा मुख्य मार्ग अवैध कोयला लदा 407 वाहन संख्या जेएच 10जी 4841 व एक पिकअप वैन को जप्त किया. छापेमारी की सूचना मिलते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. दोनों वाहनों पर करीब 7 टन कोयला लदा हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बस्ताकोला कोल डंप से कोयला चोरी कर तस्कर वाहनों पर लादकर चांदमारी बेरा मार्ग होते हुए गोविंदपुर की ओर ले जाते हैं. वहां भट्ठों में कोयला खपाया जाता है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त किया. झरिया थाना में दोनों वाहन मालिकों व चालक सहित अन्य पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-health-camp-set-up-in-cv-area-free-checkup-of-109-people/">धनबाद
: सीवी एरिया में लगा हेल्थ कैंप, 109 लोगों की मुफ्त जांच [wpse_comments_template]
धनबाद : चांदमारी में अवैध कोयला लदे दो वाहन जब्त, 5 के खिलाफ केस दर्ज

Leave a Comment