Search

धनबाद : मंईयां योजना को लेकर दो महिलाओं में झोंटा-झोंटी, खूब चले चप्पल

  • पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया
Dhanbad :  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए महिलाओं को बढ़ती भीड़ और असंतोष का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को धनबाद अंचल कार्यालय में योजना की राशि पाने को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गयी. दोनों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि एक महिला ने दूसरी महिला को जमकर चप्पल से पीटा. बात इतने में ही खत्म नहीं हुई, दोनों महिलाओं में जमकर झोंटा-झोंटी भी हुई. इस झड़प के बाद अंचल कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को शांत कराया गया और स्थिति को नियंत्रित किया. इससे पहले जनवरी में धनबाद अंचल कार्यालय में महिलाओं ने योजना का लाभ नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया था. तब आक्रोशित महिलाओं ने मंईयां योजना का पोस्टर फाड़कर आग में डाल दिया था और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इस घटना से यह स्पष्ट है कि योजना के क्रियान्वयन में हो रही देरी और प्रक्रियागत समस्याओं के कारण महिलाओं के बीच असंतोष बढ़ रहा है. इस संबंध में अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं का कहना है कि सरकार को इस पर ध्यान देते हुए  शीघ्र समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ताकि लाभार्थी महिलाओं को समय पर सहायता मिल सके. बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत योग्य लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपये प्रति माह प्रदान की जाती है. लेकिन आज भी सैकड़ों महिलाएं ऐसी हैं, जो इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकी हैं. उनके खातों में राशि कब आएगी, यह सवाल अब तक अनुत्तरित है. इस वजह से धनबाद अंचल कार्यालय में महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. खासकर सोमवार, बुधवार और शनिवार को जब आवेदनों की जांच के लिए विशेष दिन निर्धारित किये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp