Dhanbad : धनबाद के भूली में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी गई तीन बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया. यह जानकारी भूली ओपी प्रभारी अर्णव कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर भूली मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को देख ब्लू कलर की बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक भागने लगे. शक होने पर गश्ती दल ने उनका पीछा किया और खदेड कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई. पहले तो युवकों ने बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उनमें से एक फरीद खान ने बताया कि यह बाइक चोरी की है. युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक व एक स्कूटी को बरामद किया है. गिरफ्तार फरीद खान और उसके दोस्त को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-meeting-on-18th-february/">हेमंत
कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी को
धनबाद : भूली में चोरी की 3 बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

Leave a Comment