Sindri : सिंदरी (Sindri) चासनाला सूर्य धाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में रविवार 7 अगस्त की शाम को स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से दिवाकर नामक युवक का शव निकाला लियाव गया है, जबकि गोलू नामक युवक का पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोदना के रहने वाले गोलू, दिवाकर, पंकज, मोनू व नीतीश (कुल पांच युवक) चासनाला सूर्य धाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में स्नान करने गए थे. स्नान करते समय गोलू, दिवाकर और पंकज डूबने लगे. युवकों ने किसी तरह पंकज को तो बचा लिया, किंतु गोलू और दिवाकर डूब गए. बचाने की आवाज पर स्थानीय लोग जुटे. सूचना मिलने पर सुदामडीह व पाथरडीह पुलिस पहुंची. गोलू की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-sawan-festival-was-spectacular-and-jubilant-in-nature-aquarium-dhaiya/">धनबाद
: नेचर एक्वेरियम धैया में शानदार एवं उमंग भरा रहा सावन महोत्सव [wpse_comments_template]
धनबाद: चासनाला सूर्य धाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में स्नान करते दो युवक डूबे

Leave a Comment