Search

धनबाद : दोस्त की मां के अंतिम संस्कार में गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत

अंतिम संस्कार के लिए मोहलबनी घाट गए थे लोग

Jharia : दामोदर के मोहलबनी घाट पर शुक्रवार की दोपहर शव के अंतिम संस्कार के दौरान बडा हादसा हो गया. अंतिम संस्कार में भाग लेने आए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनईटांड़ निवासी टुनटुन तांती के पुत्र सचिन (22 वर्ष) व वहीं प्रेम आर्य के पुत्र करण (23 वर्ष) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक झरिया कोयरीबांध निवासी अपने दोस्त मनिशंकर केसरी की मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने मोहालबनी घाट गए थे. इसी दौरान सचिन और करण व एक अन्य युवक नदी में नहाने लगे. तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. सचिन व करण नदी में डूब गए, जबकि तीसरे युवक को किसी तरह बचा लिया गया. शोर सुन वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और लोग डूबे युवकों की तलाश में जुट गए. करीब 50 मिनट की मशक्त के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से चासनाला स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहरं चिकिसकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

करण ने होम्योपैथ दवा की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी

कारण ने अपने नाम से होम्योपैथिक दवा की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी. वह काफी होनहार युवक था. इतनी कम उम्र में ही वह परिवार की जिम्मेदारी संभालने लगा था. पिता के कामों में भी हाथ बंटाता था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-and-dc-did-yoga-with-officials/">धनबाद

: विधायक व डीसी ने अधिकारियों संग किया योग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp