(Dhanbad) के कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. अब विद्यार्थी 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दूसरे चरण के आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल खुल गया है. अंगीभूत और संबद्ध दोनों कॉलेजों के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. ऐडमिशन सेल के चेयरमैन डॉ नमिता गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के एडमिशन आवेदन करने वाले छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि भी जल्द निर्धारित कर दी जाएगी. पहले चरण में नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद ज्यादातर कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
कई विषयों में उपलब्ध सीटों से कम आए थे आवेदन
एडमिशन सेल ने अंगीभूत कॉलेजों में 6 से 26 अगस्त तक आवेदन का मौका दिया था. वहीं संबद्ध कॉलेजों में 17 अगस्त से 4 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे. इस दौरान कई विषयों में उपलब्ध सीट के मुकाबले कम विद्यार्थियों के आवेदन मिले थे, जिससे कई सीटें खाली रह गईं. अब विश्वविद्यालय का एडमिशन सेल इन खाली सीटों को भरने की कवायद में जुटा है.इन विषयों में सीट से कम भरे गए थे फॉर्म
विवि के विभिन्न कॉलेजों में बॉटनी, बांग्ला, रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिलॉसफी, उर्दू, संगीत, गृह विज्ञान और संस्कृत विषयों में सीट के मुकाबले काफी कम आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में बांग्ला में मात्र एक, फिलॉसफी में सात और उर्दू में 5 आवेदन मिले थे. जबकि इन सभी विषयों में 32-32 सीटें हैं. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में संगीत में तीन, गृह विज्ञान में 8, संस्कृत में 6 और उर्दू में 5 आवेदन मिले हैं. जबकि इन सभी विषयों में 32-32 सीटें हैं. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज और बीएसएस महिला कॉलेज समेत अन्य कई कॉलेजों में रसायन शास्त्र, बॉटनी, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों में भी सीट के मुकाबले काफी कम आवेदन प्राप्त हुए थे.किस कॉलेज में किन विषयों में सीटें हैं खाली
पीके राय कॉलेज - बॉटनी, रसायन, भूगर्भशास्त्र, बांग्ला, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बायोटेक, इंवायरंमेंटल साइंस व कंप्यूटर साइंस एसएसएलएनटी महिला कॉलेज - गणित, जूलाजी, बाटनी, रसायन, भौतिकी, संस्कृत, उर्दू, म्युजिक, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, होम साइंस व मनोविज्ञान आरएस मोर कॉलेज - बॉटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, जूलाजी, इंग्लिश, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, कॉमर्स व बीबीए आरएसपी कॉलेज - बॉटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, जूलाजी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस व बीबीए कतरास कॉलेज - बॉटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, जूलाजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान व कॉमर्स सिंदरी कॉलेज - पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, गणित, रसायन, भौतिकी, जूलाजी, इंग्लिश, हिंदी, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बांग्ला व कॉमर्स बीएसके कॉलेज मैथन - हिंदी, बॉटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, जूलाजी, बांग्ला, उर्दू, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान व कॉमर्स यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-knife-hit-shopkeeper-in-kusum-vihar-gambhir-durgapur-refer/">धनबाद : कुसुम विहार में दुकानदार को मारा चाकू, गंभीर, दुर्गापुर रेफर [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment