(Dhanbad) में नई शिक्षा नीति के तहत सत्र में नामांकन जारी है. नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को सामान्य विषयों की पढ़ाई से इतर कई ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ेगी जो उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में सक्षम होगा. लेकिन व्यावसायिक कोर्सेस को संचालित करने के लिए कॉलेजों को अतिरिक्त खर्च करना होगा, जिसकी भरपाई वे विद्यार्थियों से ही करेंगे. नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बीबीएमकेयू के अंगीभूत कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों में फीस में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अब चार साल की यूजी की पढ़ायी में अंगीभूत कॉलेजों में विद्यार्थियों को लगभग 12 हज़ार रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, संबद्ध कॉलेजों में यह राशि 22 से 25 हज़ार के बीच आएगी.
अंगीभूत कॉलेजों के विद्यार्थियों को 4 साल में देने होंगे 12 हज़ार
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई शिक्षा नीति के तहत जारी फी स्ट्रक्चर में स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों को पहले वर्ष नामांकन के समय 2637 रुपए जमा करने होंगे. इसके बाद अगले 3 साल की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 1687 रुपए का भुगतान करना होगा. ऐसे में एक विद्यार्थी को 4 साल की यूजी की पढ़ाई पूरी करने में लगभग 8 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इसमें छह बार का परीक्षा शुल्क (650×6) जोड़ने पर फीस लगभग 12000 हज़ार रुपए हो जाएगी.संबद्ध कॉलेजों में देने होंगे 22 से 25 हज़ार रुपए
वहीं, दूसरी ओर बीबीएमकेयू से संबंद्ध धनबाद जिले के कॉलेजों ने भी यूजी की नई शुल्क संरचना जारी की है. इन कॉलेजों ने यूजी के शिक्षण शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है. बीबीएमकेयू के अंतर्गत आने वाले एक संबद्ध कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, विद्यार्थियों को नामांकन के समय लगभग ₹2000 जमा करने होंगे. जिसमें उनका एक महीने का ट्यूशन शुल्क जुड़ा होगा. इसके बाद अगले 5 महीने में उन्हें ट्यूशन फीस के रूप में 1100 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद प्रत्येक 6 महीने पर विद्यार्थियों को सेमेस्टर शुल्क के रूप में 1700 रुपए का भुगतान करना होगा. ऐसे में विद्यार्थियों को 6 सेमेस्टर पूरा होते-होते लगभग 19 हज़ार रुपए का भुगतान करना होगा. इसमें सभी सेमेस्टर में लगने वाले परीक्षा शुल्क को जोड़ दिया जाए, तो शुल्क की कुल राशि लगभग ₹23000 हो जाएगी. साइंस के मामले में विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस और प्रैक्टिकल का शुल्क अलग से जमा करना होगा जिसे जोड़ने पर यह खर्च ₹26000 के ऊपर चला जाएगा. बीबीएमकेयू के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी सम्बद्ध कॉलेजों में फीस बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-students-of-carmel-school-told-the-method-of-waste-management-through-the-model/">धनबाद: कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने मॉडल के जरिए वेस्ट मैनेजमेंट का बताया तरीका प्रदर्शनी में अपने मॉडल के साथ छात्राएं [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment