स्पीडोमीटर से लैस होगा पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन, तेज़ रफ़्तार गाड़ियों का काटा जाएगा चालान
Dhanbad : शहर में गाड़ियों की बेलगाम रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जल्द ही अभियान शुरू करने जा रही है. शहर की ट्रैफिक पुलिस क बार फिर स्पीडोमीटर से लैस हो गई है. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि धनबाद ट्रैफिक पुलिस को एक स्पीडोमीटर मिला है. जल्द ही एनआईसी से लिंक होने के बाद सड़को पर तेज़ रफ़्तार वाहनों के चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने बताया कि धनबाद में 7 स्पीडोमीटर की जरूरत है. लेकिन अभी एक ही भेजा गया है. स्पीडो मीटर पहले भी यातयात पुलिस को मिले थे, जो खराब हो गए थे. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय को कई बार पत्रचार भी किया गया था. बता दें कि वाहनों की गति मापने के लिए इंटरसेप्टर वाहन में स्पीडोमीटर लगे रहता है,. इस डिवाइस के जरिए पुलिस तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वाले के पीछे चलती है. फिर उस गाड़ी की गति सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड करती है, इसके बाद जुर्माना वसूला जाता है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-name-will-be-added-in-voter-list-from-july-21/">यहभी पढ़ें : धनबाद : मतदाता सूची में 21 जुलाई से जोड़ा जाएगा नाम [wpse_comments_template]
Leave a Comment