रामनवमी में सजा झंडों का बाजार
रामनवमी को लेकर बाजारों में झंडा औऱ बांस का बाजार सज गया है. हीरापुर में सडकों के किनारे रामनवमी का झंडा लहराता नजर आ रहा है, तो काफी संख्या में बांस भी गिरा हुआ है. रामनवमी का झंडा 10 रुपये से 600 रुपये तक बिक रहा है, तो बांस की बिक्री 20 से 500 रुपये में हो रही है. धनबाद के हीरापुर ,पुराना बाजार, बरटांड़ आदि दुकानों में भी रामनवमी का झंडा खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ लग रही है.बलियापुर से धनबाद लाते हैं बांस
बांस बिक्रेता रफीक अंसारी ने बताया कि बलियापुर ग्रामीण क्षेत्र से बांस खरीदते हैं औऱ गाड़ी से धनबाद लेकर आते हैं. लगभग 500 से 600 रुपये में बांस की बिक्री हो जाती है. झंडा बिक्रेता रोशन खुश है कि कोरोना काल के बाद इस बार झंडे की बिक्री बढ़ी है. 1000 झंडा वह बेच लेते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-you-wear-a-mask-how-will-lord-rama-be-applauded/">धनबाद: मास्क लगाएंगे तो भगवान राम का जयकारा कैसे लगेगा ? [wpse_comments_template]

Leave a Comment