Baghmara : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र राहुल चौक के समीप एक ट्रक बेकाबू होकर चाय दुकान में घुस गया. ट्रक की चपेट में आ कर दुकान में चाय बना रही सरिता देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई. वही दुकान में अन्य दर्जनों लोग मौजूथे, जो बाल बाल बच गए. इधर मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दी. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस के समझाने-बुझाने पर सभी शांत हो गए. घायल महिला को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बोकारो रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस ड्राइवर को थाने ले आई. बताया जाता है कि ट्रक में कोयला ओवर लोड था. इधर ड्राइवर भी शराब के नशे में धुत था. नशे में होने के कारण राहुल चौक के पास उसने नियंत्रण खो दिया और चाय दुकान में जा घुसा. गनीमत रही कि सिर्फ चाय बनाने वाली महिला ही चपेट में आई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-girls-missing-for-two-days-reached-jorapokhar-police-station-after-marrying-each-other/">धनबाद
: दो दिन से लापता दो युवतियां आपस में शादी रचा कर पहुंची जोरापोखर थाना [wpse_comments_template]
धनबाद : बेकाबू ट्रक चाय दुकान में घुसा, महिला घायल

Leave a Comment