Search

धनबाद : अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ी

DHANBAD: शहर से होकर गुजरने वाले धनबाद-गोविंदपुर मार्ग एनएच-32 पर पीके राय कॉलेज के समीप सोमवार की अहले सुबह अनियंत्रित एसयूवी कार फुटपाथ पर चढ़ गई. सुबह होने के कारण बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन कार चालक को चोट आई है.

               `एक्सीडेंट पॉइंट` बना तीखा मोड़

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस लाइन की ओर से आती हुई तीव्र गति की एसयूवी कार JH10CA 8478 अनियंत्रित होकर पीके रॉय कॉलेज के समीप तीखा मोड में फुटपाथ पर चढ़ गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देख कर प्रतीत होता है कि उसकी गति काफी तीव्र रही होगी. बाद में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार को ले गई. बताया जाता है कि पीके राय कॉलेज के समीप एक तीखा मोड है, जहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है. यह भी पढ़ें : तीन भारी वाहनों में टक्कर, दो चालक जख्मी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp