Dhanbad : धनबाद (
Dhanbad) रणधीर वर्मा चौक से लिंडसे क्लब जाने वाले मार्ग पर 28 अप्रैल गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे कई दुकानों में जा घुसी. दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बंगाल रजिस्ट्रेशन वाली कार (संख्या WB36J 2559) एक महिला चला रही थी. संभवतः वह गाड़ी चलाना सीख रही थी. तभी कार अनियंत्रित हो गई और पास की दीवार में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे की कई दुकानों में जा घुसी. [caption id="attachment_299098" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/damaged-goods-300x135.jpeg"
alt="" width="300" height="135" />
दुकान की क्षतिग्रस्त सामग्री[/caption] दो दुकानों के बाहर रखे फ्रिज सहित कई अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई है. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कार को रोक लिया गया. सूचना पुलिस को दे दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस अनियंत्रित कार से बड़ा नुकसान हो सकता था. मार्ग पर दिनभर काफी भीड़ रहती है. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-raid-prince-khans-house-in-wasseypur-no-clue-found/">धनबाद : वासेपुर में प्रिंस खान के घर पुलिस का छापा, नहीं मिला सुराग [wpse_comments_template]
Leave a Comment