Search

धनबाद : अनियंत्रित कार तेलमच्चो पुल से नीचे गिरी, 4 छात्र घायल, एक गंभीर

जीजीपीएस प्लस टू स्कूल चास के हैं चारों छात्र

Mahuda : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेलमच्चो ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार (टाटा हेरियर गाड़ी) अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पुल से नीचे गिर गई. दुर्घटना में कार पर सवार चार छात्र घायल हो गए. इनमें एक की स्थिति गंभीर है. चारों छात्र गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल प्लस टू चास में पढ़ाई करते हैं. कार चला रहे निखिल कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बोकारो रेफर कर दिया. वाहन के एयर बैग खुल जाने के कारण निखिल सहित कार पर सवार सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. घटना के संबंध में ग्राम रक्षा दल के सदस्य सरयू नापित ने बताया कि चारों छात्र निजी वाहन से धनबाद में किसी कार्यक्रम में भाग लेकर लौट  रहे थे. तभी तेलमच्चो ब्रिज पर गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और लुढ़कते हुए लोहे के बेरियर को तोड़ते हुए पुल से नीचे नदी के सतह पर पहुंच गई. वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को बोकारो के किसी निजी अस्पताल में भेजा. क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से तेलमच्चो चेकपोस्ट लाया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bandh-ineffective-in-nirsa-maithon-and-chirkunda/">धनबाद

: झारखंड बंद निरसा, मैथन व चिरकुंडा में बेअसर 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp