Putki : गोपालीचक फायर ओसीपी में कोयला खनन के लिए ओबी हटाने का काम शुरू होना है. इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन धनबाद-बोकारो पथ के नीचे करकेंद नेहरू पार्क के समीप अंडरपास बनाने की तैयारी में है. पीबी एरिया, गोपालीचक प्रबंधन की टीम 24 जनवरी को अंडरपास के लिए रास्ता साफ कराने जेसीबी लेकर पहुंची. इसकी खबर मिलते ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए और खूब हंगामा किया. कुछ युवक जेसीबी पर चढ़ गए. मौके पर मौजूद पुटकी थाना पुलिस व सीआईएसएफ के जवान मूकदर्शक बने रहे. अंत में दोपहर में बिना काम कराए ही टीम लौट गई. ग्रामीण एकता मंच के बबलू सिंह भी ग्रामीणों के समर्थन में आ गए. गोपालीचक ओसीपी में 6.25 लाख टन कोयले का भंडार है. पीओ अमित कुमार वर्मा ने बताया कि ओसीपी के ओवर बर्डन को गोपालीचक खैरा ओसीपी में गिराकर भरा जाएगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. अंडरपास राज्य सरकार बनाएगी. इस पर करीब 8 करोड़ रुपए लागत आएगी, जिसे बीसीसीएल वहन करेगा.
ग्रामीण बोले- ओबी लदे वाहनों से बच्चों को खतरा
ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि अंडरपास बनने से ओबी लेकर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. इससे आम नागरिक खासकर स्कूली बच्चों की जान का खतरा बना रहेगा. गोपालीचक दो नंबर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को डस्ट और ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा. विरोध करनेवालों में बेबी बानो, मुस्कान खातून, कमली देवी,बबीता देवी,रेखा देवी,बसंती देवी, रेखा रजक,जरीना खातून, चंपा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-agent-protection-day-celebrated-at-lic-office-chirkunda/">धनबाद : एलआईसी कार्यालय चिरकुंडा में मना अभिकर्ता संरक्षण दिवस [wpse_comments_template]
Leave a Comment