Dhanbad : बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ, धनबाद ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में संघ जुड़े एलआईसी की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों ने भाग लिया. संघ के नेताओं ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश आम बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के इस निर्णय के गंभीर परिणाम जल्द ही दिखने लगेंगे. इसका समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के हितों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा. नेताओं ने कहा कि एआईआईईए बीमा में एफडीआई सीमा बढ़ाने के फैसले का कड़ा विरोध करता है. सरकार इसे वापस ले. प्रदर्शन को सफल बनाने में एलआईसी की धनबाद की सभी शाखाओं के कर्मचारियों का योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : राज्य में हुआ स्टार्टअप इकोसिस्टम का पुनर्जन्मः चैंबर अध्यक्ष
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3