Nirsa : भारत सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री किशनपाल गुर्जर व डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह सोमवार, 18 अप्रैल को मैथन आएंगे. सूचना के मुताबिक किशनपाल गुर्जर हेलीकॉप्टर से मैथन स्थित गोगना छठ घाट हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सीधे डीवीसी कार्यालय पहुंचेंगे. डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ परिचय के बाद मंत्री डीवीसी के कार्यालयों का निरीक्षण कर बिजली उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी लेंगे. इससे पूर्व हेलीपैड पर डीवीसी के अधिकारी मंत्री व डीवीसी के चेयरमैन की अगवानी करेंगे. ऊर्जा राज्य मंत्री और डीसीवी चेरमैन के दौरे को लेकर मैथन स्थिति डीवीसी परिसर में तैयारी शुरू हो गई है. शीर्ष अधिकारियों की बैठकों का दौर तेज हो गया है. शनिवार को डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख असीम नंदी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की और राज्य मंत्री के स्वागत सहित मैथन प्रवास के दौरान उनकी सारी व्यवस्था के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है.
सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मंत्री
डीवीसी प्रबंधन की ओर से ऊर्जा राज्य मंत्री किशनपाल गुर्जर के दौरे के मिनट्स जारी किए गए हैं. इसके अनुसार मंत्री सुबह 10:00 बजे मैथन के गोगना में हेलीकाप्टर से उतरेंगे. 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक व कार्यालय का भ्रमण करेंगे, 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से गोड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290966&action=edit">यह भी पढ़ें : बबलू हत्याकांड: जुगनू, अजीत और शुक्ला को खोज रही पुलिस [wpse_comments_template]
Leave a Comment