ग्रामीणों-मजदूरों का हक दिलाकर रहेंगे : मन्नू तिवारी
Nirsa : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को चापापुर कोलयरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. यूनियन ने आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन, एचपीसी का तय वेतनमान, प्रभावित गांवों में बिजली, पानी, सड़क, पार्क, जल छिड़काव, लाइट, ट्रैफिक, देवियाना गांव में तालाब की भाराई व हैवी ब्लास्टिंग का विरोध किया. अंत में कोलियरी एजेंट एसएन शर्मा, प्रबंधक समीम अंसारी, कार्मिक प्रबंधक कृष्णा विश्वकर्मा, आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने यूनियन नेताओं के साथा वार्ता की. प्रबंधन ने वार्ता में समस्याओं के समाधान के लिए 7 दोनों का समय मांगा है. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के मुगमा क्षेत्रीय प्रभारी मन्नू तिवारी ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी चलने नहीं दी जाएगा. ग्रामीण व मजदूरों का हक और अधिकार दिलाकर ही रहेंगे. प्रदर्शन में यूनियन अध्यक्ष नाड़ू गोपाल चक्रवर्ती, सचिव मधुरेन्द्र गोस्वामी, वापी चक्रवर्ती, अमर लोहार, बृहस्पति पासवान, शंकर बाउरी, कृष्णा मंडल, आशीष गोस्वामी, उत्पल बाउरी, उज्जवल गोराई, रामनारायण तांती, देवेंद्र ठाकुर, रॉबिन दत्ता, रॉबिन मंडल, बबलू दास, उज्जवल मालाकार, गगन गोराई,मोहम्मद हन्नान, तारक रवानी, समरेश सिंह, शमीम अंसारी, राजेश बाउरी, सजल दास, अख्तर आजाद, यादव राय आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विशेष लोक अदालत में एक लाख 63 हजार 441 विवादों का निष्पादन
[wpse_comments_template]