Baghmara : केंद्र सरकार द्वारा 4 श्रम कानूनों में संशोधन, सार्वजनिक कम्पनियों के निजीकरण सहित मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 28,29 मार्च की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बीसीसीएल बरोरा एरिया 1 शताब्दी परियोजना में संयुक्त मोर्चा ने आम सभा की. आम सभा में सभी मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. सभा में प्रतिनिधियों ने एकता का परिचय देते हुए जमकर नारेबाजी की. संशोधित श्रम कानून को वापस लेने की मांग सरकार से की. ट्रेड यूनियन के मानस चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कार्य कर रही है. 4 श्रम कानूनों में संसोधन कर मजदूरों के हक अधिकार छीनने का काम कर रही है. सभी सार्वजनिक कम्पनियों का निजीकरण करने पर लगी हुई है. इसी के विरोध में 28,29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है. हड़ताल में सभी यूनियन साथ हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-workers-protest-against-removal-of-line-box/">धनबाद
: लाइन बॉक्स हटाने का रेल कर्मियों ने किया विरोध [wpse_comments_template]
धनबाद : निजीकरण के विरोध में हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने की आमसभा

Leave a Comment