Search

धनबाद: निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा का एकदिवसीय धरना

Dhanbad: देश में हो रहे निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर आज सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, दो दिवसीय बैंक हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया जा रहा है. लगभग सात साल से मोदी सरकार में है. और ये सरकार. किसान, मजदूर, नौजवान, कर्मचारियों की विरोधी रही है. इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/sc-asked-important-questions-if-nota-is-more-should-election-be-canceled/37860/">SC

ने पूछा अहम सवाल- अगर NOTA ज्यादा हो, तो क्या कैंसिल कर देना चाहिए चुनाव [caption id="attachment_37869" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-8-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दो दिवसीय बैंक हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय धरना[/caption]

सरकार की नीतियों से नाराजगी

धरना प्रदर्शन में शामिल संयुक्त मोर्चा का कहना है कि, केंद्र की इस सरकार ने कई जनहित के कानूनों को समाप्त कर दिया है. साथ ही किसानों, मजदूरों की मांगों को भी तरजीह नहीं दी जा रही है. झारखंड सप्लाई वर्कर्स यूनियन के तरफ से कहा गया कि, विद्युत विधेयक बिल 2021 का हम लोग विरोध करते हैं. और किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं. आगे भी केंद्रीय यूनियनों का निर्णय आएगा तो संघर्ष तेज किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- बैंकों">https://lagatar.in/jharkhands-45000-workers-on-strike-to-protest-against-privatization-of-banks/37844/">बैंकों

के निजीकरण के विरोध में झारखंड के 45 हजार कर्मी हड़ताल पर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp