Search

धनबाद : सिंदरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लड़ने को तैयार संयुक्त मोर्चा

सभी मंच, राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल एकजुट, सांसद पी एन सिंह को सौंपेंगे ज्ञापन

Sindri : एफसीआइएल प्रबंधन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से सिंदरीवासियों में दहशत फैल गई है. इस अभियान के खिलाफ जमीनी स्तर की लड़ाई के लिए सिंदरी के आवास जे 13 में संयुक्त मोर्चा की बैठक शनिवार 29 जुलाई को हुई. सिंदरी के अस्तित्व को बचाने के लिए रविवार को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को मोर्चा के सदस्य ज्ञापन सौंपेंगे. एफसीआइएल प्रबंधन के नोटिस के बाद फार्म बी बांटकर 15 दिनों में जमीन और आवास खाली करने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद सिंदरी को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर जोरदार बहस चल रही थी. संग्राम समिति के नेता कौशल सिंह की पहल पर गणमान्य लोगों की ताबड़तोड़ बैठक की योजना तैयार की जा रही है. एफसीआइएल प्रबंधन के नोटिस के बाद कई लोगों की सांसें थम गई हैं. बरसों से रह रहे सिंदरीवासियों को उजाड़ने की कोशिश नाकाम करने के लिए कौशल सिंह ने सभी मंच, राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों को एकसाथ आने की पहल तेज कर दी है. बैठक में शिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह, शैलेश सिंह, मनोज मिश्रा, अरविंद खत्री, विजय सिंह, धीरज सिंह, काँग्रेस नेता अजय कुमार, प्रशांत कुमार दुबे, दिलीप मिश्रा, चंद्रशेखर झा, मो कामरान, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, अशोक प्रसाद, भरत शर्मा, सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, पवन शर्मा, मृत्युंजय प्रसाद, विदेशी सिंह, रासबिहारी सिंह, रुपेश कुमार उर्फ मुन्ना, सूरज प्रसाद सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी राय दी. सभी की राय व विमर्श के बाद संयुक्त मोर्चा लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो गया है. संयुक्त मोर्चा के सभी सदस्य विभिन्न क्षेत्रों व दलों से जुड़े हैं. उन्होंने संयुक्त कदम उठाने की पहल की है. बताते चलें कि एफसीआइएल सिंदरी प्रबंधन ने शुक्रवार की शाम तक लगभग 500 फार्म बी आवासों व दुकानों पर चस्पा कर दिया है. इनमें लगभग 200 फार्म बी शुक्रवार को चस्पा किया गया. फार्म बी में स्पष्ट लिखा है कि अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च का वहन अतिक्रमणकारी को ही करना होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp